उप्र बीजेपी ने घोषित की प्रत्याशी सूची, 113 विधानसभा के 2 चरणों में होंगे चुनाव

  • देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होनी शुरू हो गई है, सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। 
  • चुनावों की घोषणा होते ही नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपनी पार्टियां बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और एक-दूसरे पर पलटवार करने शुरू कर दिया है। 
  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा उत्तर प्रदेश बीजेपी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा की है और पार्टी ने अब तक दो चरणों में उम्मीदवार के नाम घोषित किए है। 
  • बीजेपी पार्टी ने प्रदेश ने पहले चरण की 58 में से 57 और दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी कर दी है। 
  • केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से दोबारा उम्मीदवार बने है, वहीं योगी आदित्यानाथ गोरखपुर शहर से और केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से प्रत्याशी नियुक्त कीए गए है। 


यह भी पढ़े :- चुनावी माहौल से अछूता नज़र आया किन्नर समुदाय, रायबरेली मुखिया किन्नर पूनम ने दी जानकारी