Molitics

चुनावी माहौल से अछूता नज़र आया किन्नर समुदाय, रायबरेली मुखिया किन्नर पूनम ने दी जानकारी

  • रायबरेली में चुनावी जनसंपर्क शबाब पर है और उम्मीदवार हर वर्ग, हर समुदाय के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं लेकिन इसी बीच एक वर्ग ऐसा भी है जो खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है। 
  • इनके पास न तो कोई वोट मांगने आता है और न ही भाषणों में इनका ज़िक्र होता है और यह वर्ग है थर्ड जेंडर यानि किन्नर समुदाय, चुनाव आयोग की निगाह में यह महत्वपूर्ण वोटर हैं। 
  • मतदाता सूची में एक कालम इनका भी है रायबरेली में अनंतिम प्रकाशित सूची में इनकी संख्या महज़ 86 है और पूरे ज़िले में वोटरों की संख्या 34 लाख 27 हज़ार है वहां 86 वोटर भला क्या अहमियत रखते हैं। 
  • इतने भेदभाव के चलते यही वजह है कि राजनैतिक रूप से इस समुदाय की कोई पूछ नहीं करता, किन्नरों की रायबरेली गद्दी की मुखिया किन्नर पूनम तिवारी उर्फ बुआ जी राजनैतिक उपेक्षा से दुखी हैं। 
  • आगे कहा कि हम समाज के हर वर्ग का भला चाहते हैं, सब की तरक्की के लिए दुआ करते है और ऐसे में जब प्रत्याशी पड़ोसी के घर वोट मांगने आते हैं तो किन्नर समुदाय से नहीं मांगते तो हमें तकलीफ होती है।


रिपोर्ट :- ठाकुर रवींद्र सिंह गौर

यह भी पढ़े :- सलोन की टिकट को लेकर कांग्रेस में पड़ी रार, कार्यकारिणी ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी

More videos

See All