Molitics

देश भर में अचानक बढ़े कोरोना केस, बीते तीन दिनों में 900 लोगों की गई जान

  • देश में कोरोना के केसों में एक दिन की कमी के बाद फिर से तेज़ी से फ़ैलने लगा है और संक्रमण से मरने वालो के आंकड़ों में भी वृद्धि दर्ज़ की गई है। 
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,94,720 नए मामले दर्ज़ किए गए है और बीते दिन के मुकाबले 15.8% अधिक मामले मिले है। 
  • इस दौरान 60,405 लोग रिकवर हुए हैं, बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालो की संख्या 442 दर्ज़ की गई और पिछले तीन दिनों में लगभग 900 लोगों की मौत हुई है। 
  • रिपोर्ट के अनुसार देश में वर्तमान समय में 9,55,319 मामले है और ये कोरोना के मरीज़ अस्पताल में दाख़िल है और इस दौरान रिकवरी रेट घटकर 96.01% सामने आई है। 
  • 11 जनवरी को दिल्ली के प्रस्तुत बीते 24 घंटों के आंकड़ों में 21,259 कोरोना मामले मिले हैं और मामलों की पॉजिटिविटी दर 25.65% दर्ज़ की गई थी। 


यह भी पढ़े :- दिल्ली में 25.65% पॉजिटिविटी दर से बढ़े कोरोना केस, 11 दिन में 93 मरीजों की हुई मौत

More videos

See All