दिल्ली में 25.65% पॉजिटिविटी दर से बढ़े कोरोना केस, 11 दिन में 93 मरीजों की हुई मौत
दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन वायरस के मामले तेजी से बढ़ते हुए नज़र आ रहे है, 11 जनवरी को दिल्ली में पिछले 24 घंटों मिले आंकड़ों में 21,259 कोरोना केस मिले हैं।
कोरोना मामलों की पॉजिटिविटी दर 25.65% दर्ज़ की गई है और जानकारी के अनुसार 5 मई 2021 के बाद सबसे अधिक पॉजिटिविटी दर मिली है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत हुई और इस महीने जनवरी के 11 दिन में 93 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टिव केसों की संख्या 40 हजार के नज़दीक पहुंच गई है और दिल्ली सरकार संक्रमण में कमी करने के लिए उपाय कर रही है। बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में निजी ऑफिस बंद रहेंगे और वहां के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से काम करेंगे और रेस्टोरेंट और पब-बार को भी बंद कराया गया है।