शरद पवार ने गोवा चुनाव में पार्टी गठबंधन की लेकर दिया बयान, मुंबई में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • गोवा में आगामी फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले है इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने चुनाव में पार्टियों के गठबंधन को लेकर बयान दिया है। 
  • शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'तृणमूल, NCP और कांग्रेस के बीच चर्चा हो रही है, हमने सीटों को लेकर अपनी राय दी है और इस बारे में फैसला जल्‍द ही सामने आएगा।'
  • पवार ने कहा 'हमने गोवा में साथ आने के लिए बात की है और चर्चा जारी है, अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, गोवा में बदलाव की जरूरत है और गोवा बीजेपी सरकार को बदलने की जरूरत है।'
  • क़यास लगाए जा रहे कि वर्तमान गोवा में बीजेपी को हराने के लिए शरद पवार महाराष्ट्र की तरह गोवा में भी महाविकास अघाड़ी जैसा गठबंधन बनाने की कोशिश में जुट सकते हैं। 
  • कांग्रेस ने इस बात से इनकार किया है और कांग्रेस नेता आर. गुंडूराव ने निशाना साधते हुए कहा कि 'हमारे विधायकों को खरीदा और अब वे उन्‍हें सीट देने के लिए गठबंधन चाहते हैं।'


यह भी पढ़े :- बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केजरीवाल ने की प्रेस-वार्ता, कहा- प्रतिबंध से रोजगार पर असर नहीं होगा असर