राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर PM करेंगे बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होंगे शामिल
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के मामले देश में निरंतर बढ़ते जा रहे है इसी के चलते राज्य और केंद्र सरकार बढ़ते आंकड़ों को कम करने के लिए कार्य कर रही है।
PM नरेंद्र मोदी 11 जनवरी की शाम 4 बजे के करीब वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एक ख़ास बैठक करेगे और सुधार उपायों पर चर्चा होगी।
इससे पहले ही PM मोदी ने 9 जनवरी को उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें PM ने जिला स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने और अच्छी स्वास्थ्य प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए थे।
इस बैठक में बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ-साथ गृह, स्वास्थ्य, फार्मा और अन्य सहायक मंत्रालय के सचिव और अधिकारी शामिल हुए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.68 लाख नए मामले दर्ज़ किए गए है साथ ही 69,959 संक्रमित ठीक हुए और 277 मरीजों की सक्रमण से मौत हुई।