ओमिक्रॉन के केस 4500 के करीब,अधिक संक्रमण के चलते महाराष्ट्र पहले और दिल्ली तीसरे पायदान पर

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 4,461 मामले दर्ज़ किए गए हैं। 
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 11 जनवरी को ओमिक्रॉन के 428 नए मामले मिले हैं और बीते सोमवार के प्रस्तुत आकड़ो के मुताबिक को 410 मामले दर्ज़ हुए। 
  • रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रॉन से 1,711 मरीज संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे हैं और अभी तक पुरे देश में वैरिएंट से मरने वालों की संख्या 2 हुई है। 
  • संक्रमितों की संख्या के अनुसार महाराष्ट्र राज्य 1,247 मामलों के साथ पहल्रे पायदान पर है और इसके बाद राजस्थान और दिल्ली में सबसे ज्यादा केस मिल रहे है। 
  • सबसे कम प्रभावित राज्यों में छ्त्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 1-1 दर्ज हुए थे जो अब ठीक हो चुके है। 
     
यह भी पढ़े :- कोरोना संक्रमण में दिल्ली पुलिस ने पार किया 1 हज़ार का आकडा, ड्यूटी के वक़्त लागू होगी SOP