देश में कोरोना का क़हर जारी, 12.5% की रफ़्तार से 1 लाख 80 केस मिले बीते 24 घंटे में
देश में नए साल के बाद की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है और इसी के चलते हर रोज हजारों की संख्या में मरीज़ की तादात बढ़ती ही जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 जनवरी को जारी रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने मिले और इस दौरान मरने वालो की संख्या 146 दर्ज़ हुई।
बीते 24 घण्टों में कोरोना के इलाज से 46,569 लोग ठीक हो कर घर पहुंच गए है और सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में बहुत तेजी के साथ वृद्धि हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 7,23,619 से अधिक सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं और देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,57,07,727 तक पहुंच गया और यह एक चिंता का विषय है।
बीते 24 घंटे में Covid-19 के केसों के फैलने की रफ़्तार लगभग 12.5% दर्ज़ की गई है और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक में सबसे अधिक संख्या में मामले दर्ज़ किए गए है।