देश में एक बार फिर कोरोना 1 लाख के पार, 28.8 फीसदी दर्ज़ हुई वायरस फ़ैलने की रफ़्तार

  • भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है बीते 24 घंटों की रिपोर्ट 7 जनवरी को जारी करते हुए कोरोना मामले फैलने की रफ़्तार 28.8 फीसदी दर्ज़ की गई। 
  • पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 17 हजार नए मामले दर्ज़ किए गए है, इस दौरान 30,836 लोग रिकवर होकर घर लौटे है इस दौरान कोरोना से 302 मरीजों की मौत हुई है।
  • देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 3,52,26,386 दर्ज़ की जा चुकी है और वहीं अभी तक अस्पतालों और घरों में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गई है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वालो का आंकड़ा 3,43,71,845 तक पहुंच चूका हैं वहीं इससे 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 जनवरी को 56 फीसदी की तेजी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार 928 दर्ज़ की गई थी, इस दौरान 325 लोगों की मौत हुई थी।


    यह भी पढ़े :- एयर इंडिया फ्लाइट में मिले 125 कोरोना संक्रमित, पंजाब में संक्रमण दर पहुंची 7.95% पर