एयर इंडिया फ्लाइट में मिले 125 कोरोना संक्रमित, पंजाब में संक्रमण दर पहुंची 7.95% पर

  • कोरोना वायरस के मामले देश में अब गिने चुने नहीं बल्कि सैकड़ों और हजारों की तादात में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में विदेशों से आने वाले लोगों की जांच और टेस्ट किया जा रहे है। 
  • इटली से अमृतसर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में कोरोना के मरीजों की खेप मिली है, अमृतसर पहुंचे 179 यात्रियों में से 125 कोरोना संक्रमित मिले है हवाई अड्डा निदेशक वीके सेठ ने यह बताया है। 
  • पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 179 यात्रिओं में से 125 यात्री संक्रमित मिलने पर सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। 
  • एयरपोर्ट के डायरेक्‍टर वीके सेठ से मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्रियों को क्वारंटाइन रहने के लिए बोला गया है और कोरोना पॉजिटिवों को सरकारी क्‍वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा। 
  • पंजाब में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 7.95% पर पहुंच चुकी है और कोरोना के सक्रिय मामले की संख्या 4434 हो गई है वहीं पटियाला, मोहाली और पठानकोट जिलों  से मरीज़ लगातार मिल रहे है। 


यह भी पढ़े :- राष्ट्रपति कोविंद से मोदी ने की खास मुलाकात, पंजाब में PM काफिले पर सुरक्षा उल्लंघन पर हुई वार्ता