
राष्ट्रपति कोविंद से मोदी ने की खास मुलाकात, पंजाब में PM काफिले पर सुरक्षा उल्लंघन पर हुई वार्ता
- PM नरेंद्र मोदी ने 6 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन पहुंचकर मुलाकात की और 5 जनवरी को पंजाब में PM काफिले में हुए सुरक्षा उल्लंघन सारा विवरण दिया।
- राष्ट्रपति ने PM की सुरक्षा चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का अच्छे से पालन करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं ताकि आने वाले समय में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो सके।
- PM मोदी को पंजाब में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए हवाई मार्ग का प्रयोग करते हुए हुसैनीवाला में स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचना था फिर फ़िरोज़पुर रैली को संबोधित करना था।
- खराब मौसम और बारिश के कारण पंजाब के बठिंडा से सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए काफिला निकला और शहीद स्मारक से 30 किमी दूर PM का काफिला फ्लाईओवर पर रुका और बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सड़क बंद कर रखी थी।
- ये मामला SC के पास पहुंचा गया और इसकी सुनवाई 7 जनवरी को की जाएगी और पंजाब सरकार ने इसके लिए उच्चस्तरीय समिति का निर्माण किया है जो इस मामले की रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करेगी।
यह भी पढ़े :- PM की सुरक्षा में चूक का मामला पहुंचा SC, पंजाब सरकार की टीम प्रस्तुत करेंगी रिपोर्ट
