PM की सुरक्षा में चूक का मामला पहुंचा SC, पंजाब सरकार की टीम प्रस्तुत करेंगी रिपोर्ट
पंजाब में PM मोदी की फ़िरोज़पुर रैली में पहुंचने से पहले सुरक्षा में हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने 6 जनवरी को याचिका डालकर SC से सुरक्षा में चूक होने पर जांच करने की अपील की है।
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एन.वी. रमन्ना के सामने मेंशन किया गया है और SC कोर्ट ने कहा कि याचिका की एक कॉपी पंजाब राज्य सरकार को सौंपी जाए और मामले की सुप्रीम कोर्ट में 7 जनवरी को सुनवाई करेगा।
पंजाब सरकार ने इसके लिए उच्चस्तरीय समिति का निर्माण किया है जिसमें सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मेहताब सिंह गिल और गृह मामले एवं न्याय सचिव अनुराग वर्मा शामिल किए गए है जो अपनी रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करेंगे।
पेश की गई याचिका के प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्य सचिव और DGP या उनके नामांकित अफसरों के लिए कार निर्धारित की जाती है और उन्हें PM के काफिले में सुरक्षा देने हेतु शामिल होना चाहिए।
इस दौरान PM की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सभी तरह की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है और नजदीकी सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी SPG अधिनियम 1988 के अनुसार विशेष सुरक्षा समूह की होती है।