बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 फीसदी बढ़ी, 91 हज़ार के पास पहुंचा आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 56 फीसदी की तेजी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार 928 के पार पहुंच गई है इस दौरान 325 लोगों की मौत हुई।
कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है और सक्रिय मामले अब बढ़कर 2,85,401 हो गए हैं इसके अंतर्गत कोरोना से मरने वालो की संख्या 4,82,876 दर्ज़ की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 4 जनवरी को पुरे देश में कोरोना के 58,097 मामले मिले हैं और इस दौरान 15,389 ठीक हुए और 534 मरीजों की मौत हुई थी।
देश में वर्तमान में कोरोना महामारी से ठीक होने का स्तर निचे आ गया है और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट 97.81 फीसदी दर्ज़ किया गया, संक्रमण फैलने की दर 6.43% दर्ज़ की गई है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारणों को लेकर 6 जनवरी की शाम अधिकारिओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे ताकि कोरोना को फैलने से रोका सके।