PM मोदी की फिरोज़पुर रैली रद्द होने पर बोले CM चन्नी, कहा- 70 हज़ार कुर्सियों पर 700 लोग ही बैठे दिखे
PM नरेंद्र मोदी की पंजाब के फिरोज़पुर रैली को रद्द किया गया है, मौसम खराब और सुरक्षा कारणों में कमी होने के चलते रैली का आयोजन रोकना पड़ा।
इसके लिए पंजाब सरकार पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले को सुधार करने के लिए CM चन्नी ने इसे हल करने से इनकार कर दिया था।
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक निजी न्यूज़ चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरक्षा की चूक से इनकार किया है।
CM चन्नी ने कहा कि PM मोदी की सड़क मार्ग से आने की योजना ख़राब मौसम के चलते बनाई गई थी और मैं बीती देर रात तक उनकी रैली की सुरक्षा व्यवस्था देख रहा था।
आगे कहा कि PM मोदी को इससे पहले हेलीकॉप्टर से यात्रा कर रैली स्थल तक पहुंचना था और रैली के लिए 70 हज़ार कुर्सियां लगाई गई थीं लेकिन लगभग 700 लोग ही मौजूद दिखाई दिए।