कांग्रेस ने चुनावी राज्यों में रैलियों को किया रद्द, जेपी नड्डा ने आगामी बंगाल दौरा टाला

  • देश में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वेरियंट के फैलने की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है और ओमिक्रॉन मरीजों के आंकड़ा लगभग 2 हजार तक पहुंच गया है।
  • आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए राज्यों में अलग अलग तरीके से रैलियां, सभाएं और परियोजनाओं की सौगात दे रहे है।   
  • कोरोना के इस कहर को देखते हुए कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए उप्र सहित सभी चुनावी राज्यों में अपनी रैलियों को रद्द किया गया है और प्रियंका गांधी की नेगेटिव रिपोर्ट के आधार पर ही खुद सबसे अलग कर लिया है। 
  • पश्चिम बंगाल भाजपा ने जानकारी दी है कि कोरोना की स्थिति से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगामी दिनों में बंगाल दौरा स्थगित कर दिया है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 जनवरी को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में पुरे देश में कोरोना के 58,097 मामले मिले हैं और इस दौरान 15,389 ठीक हुए और 534 मरीजों की मौत हुई है।

     
यह भी पढ़े :- PM मोदी की फिरोज़पुर रैली हुई रद्द, केंद्र मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट