PM मोदी की फिरोज़पुर रैली हुई रद्द, केंद्र मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

  • PM नरेंद्र मोदी की पंजाब के फिरोज़पुर में होने जा रही रैली को रद्द किया गया है, मौसम खराब होने के चलते हो रही बारिश के कारण रैली का आयोजन रोकना पड़ा और  पंजाब सरकार से केंद्र मंत्रालय ने इसकी रिपोर्ट मांगी है। 
  • इस मौके पर फिरोजपुर में PGI के सैटेलाइट सेंटर और अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास होना तय था वहीं रैली में अपना संबोधन देना था, मौसम खराब और सुरक्षा कारणों से रैली को रद्द किया गया है। 
  • PM मोदी वायु मार्ग से बठिंडा पहुंचे थे इस दौरान उनका स्वागत पंजाब सरकार के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने किया और बारिश के कारण रैली स्थल के लिए सड़क मार्ग से फिरोजपुर रवाना हुए थे। 
  • रैली के रद्द होने पर जेपी नड्डा ने कहा कि 'यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए PM मोदी का दौरा बाधित हो गया।'
  • आगे कहा कि 'मामले को सुधार करने के लिए CM चन्नी ने इसे हल करने से इनकार कर दिया और हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।'



यह भी पढ़े :- संयुक्त संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी उतरेंगे पंजाब चुनाव में, चढूनी करेंगे उम्मीदवारों की पहली सूची जारी