देश में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 58,097 मामले, बढ़ती रफ़्तार पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

  • देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने में देरी नज़र नहीं आ रही है वहीं कोरोना के मामलों का आंकड़ा एक ही दिन में बढ़कर पिछले 24 घंटे में 58 हजार को पार कर गया है। 
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 जनवरी को जानकारी देते हुए कहा कि बीते 24 घंटे में पुरे देश में कोरोना के 58,097 मामले मिले हैं और इस दौरान 15,389 ठीक हुए और 534 मरीजों की मौत हुई है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 लोग ठीक होकर घर जा चुके है और इसके अलावा 4 लाख 82 हजार 551 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 
  • कोरोना महामारी के चलते अब नए वैरिएंट ओमिक्रोन भी अपना असर दिखाने लगा है और अब तक देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,135 को पार कर गया है। 
  • दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मीटिंग में दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला पर मुहर लगा दी और अन्य राज्यों में संक्रमण के असर के मुताबिक फ़ैसले लिए गए है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। 


    यह भी पढ़े :- हरियाणा को मिला बेरोजगारी में प्रथम स्थान, नहीं मिल पा रही योग्य युवाओं को नौकरियां