हरियाणा को मिला बेरोजगारी में प्रथम स्थान, नहीं मिल पा रही योग्य युवाओं को नौकरियां

  • हरियाणा में HPSC  और HSSC की भर्तियों नहीं हो पा रही या कैंसिल हो रही है, इसी हालत के चलते अब हरियाणा बेरोजगारी में पहले स्थान पर आ गया है। 
  • बेरोजगारी पर प्रस्तुत भारतीय अर्थव्यवस्था की निगरानी केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक 'राज्यों की सूची में बेरोजगारी दर सबसे अधिक हरियाणा में 34.1 प्रतिशत है।' 
    कोरोना महामारी के चलते हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 3 जनवरी को भी कृषि विभाग में ADO और SDAO के 526 पदों पर निकली भर्ती को वापस ले लिया गया। 
  • हरियाणा में पेपर लीक,उत्तर पुस्तिका पहले आ जाना, नौकरी के लिए पहले रिश्वत जैसी अन्य समस्याओं के कारण राज्य और केंद्र आयोग भी योग्य युवाओं को रोजगार दे पाने में रूचि नहीं ले रहा है।
  • बीते 6 वर्षो में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग विभागों में 10 हजार पदों के लिए निकली कई भर्तियों की परीक्षा ही नहीं हो पाई तो कई में नियुक्तियां अधर में अटकी रह गई है।

     
यह भी पढ़े :- जेपी नड्डा कैंडललाइट रैली में होंगे शामिल, बीजेपी तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी का करेंगे विरोध