जेपी नड्डा कैंडललाइट रैली में होंगे शामिल, बीजेपी तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी का करेंगे विरोध

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बी. संजय कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में हैदराबाद में 4 जनवरी की शाम को कैंडल लाइट रैली करेंगे।
  • जेपी नड्डा ने बताया कि 'भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.संजय कुमार अपने कार्यालय में COVID प्रोटोकाल का पालन करते हुए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।'
  • आगे कहा कि 'पुलिस जबरन उनके कार्यालय में घुसी और उनके साथ मारपीट की।' और बीजेपी यह रैली सिकंदराबाद में महात्मा गांधी मूर्ति से पैराडाइज एक्स रोड तक करेंगे। 
  • नड्डा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि 'ये लोकतंत्र की हत्या के समान बराबर है।' और बीते दिन केंद्रीय मंत्री वी.मुरलीधरन ने भी तेलंगाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की थी। 
  • 'तेलंगाना राज्य में हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत और राज्य में लगातार बढ़ रही बीजेपी की लोकप्रियता से घबरा कर राज्य सरकार निराश है और तभी इस तरह की अमानवीय कार्रवाई कर रही है।'

     
यह भी पढ़े :- इंफाल में PM मोदी ने किया जनसभा को संबोधित, कहा- मणिपुर पूर्वोत्तर भारत का बनेगा गेटवे