दिल्ली में लागू हुआ सप्ताह अंत कर्फ्यू, एम्स ने किया शीतकालीन अवकाश रद्द
दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और दिल्ली के CM और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 4000 से ज्यादा केस सामने आए हैं और वही ओमिक्रॉन के संक्रमण के अब तक 382 मामलों के साथ देश दूसरे स्थान पर है।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में कोरोना के केस आगामी सप्ताह में बढ़ने के आसार नज़र आ रहे है और ताजा जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में 81% ओमिक्रॉन केस मिले है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मीटिंग में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया इसकी सूत्रों से मिली है इससे पहले दिल्ली में येलो अलर्ट और बाद में नाइट कर्फ्यू जारी है।
कोरोना महामारी और नए वैरियंट ओमिक्रॉन के प्रभाव को देखते हुए दिल्ली एम्स ने शीतकालीन अवकाश रद्द कर दिया है और विभाग के सदस्य को 'तत्काल प्रभाव से' ड्यूटी ज्वाइन करने का बोला गया है।