नवजोत सिद्धू ने जनसभा में किए वायदे, महिलाओं को दिए जाएंगे 2000 रुपये और 8 सिलेंडर
पंजाब के चर्चित चेहरे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भदौड़ में चुनावों के मद्देनजर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कई वादों की घोषणा की है।
नवजोत सिद्धू ने अपने वादों में कहा कि 'पंजाब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2000 रुपये और 8 सिलेंडर भी दिए जाएंगे।'
'प्रदेश की बेटियों के लिए 5th पास लड़की को 5 हजार रूपये, 10th को 15 हजार, कॉलेज जाने वाली लड़कियों को 20 हजार रुपये और पढ़ने के लिए टेबलेट देने का ऐलान किया है।
इसी क्रम में आगे कहा कि 'महिलाओं के नाम होने वाली रजिस्ट्रियां फ्री में की जाएगी, ये भी ऐलान किया कि इस जनसुविधा की शुरुआत 4 जनवरी से ही हो जाएगी।'
आगामी 2022 के विधानसभा के चुनावों को लेकर सभी पार्टियां वोट बटोरने के लिए रैलियां, जनसभा और वायदे कर रही है और इसी क्रम में AAP पार्टी ने भी काफ़ी ऐलान किए है।