प्रियंका गांधी की COVID रिपोर्ट मिली नेगेटिव, परिवार सदस्य पॉजिटिव मिलने पर हुई आइसोलेट
देश में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ़्तार तेज़ हो रही है और आए दिन कई हजारों की संख्या में मरीज़ मिल रहे है और आम जनता के साथ अब बड़े राजनेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने COVID-19 की रिपोर्ट करवाई और जांच में रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर बस आशंका के चलते खुद को आइसोलेट कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी के परिवार सदस्य और सहायक कर्मचारी की COVID-19 टेस्ट की जांच पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये कदम उठाया है।
ट्ववीट कर बताया कि 'मैंने आज नकारात्मक परीक्षण किया है, हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं अलग-थलग रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से परीक्षण करूं।'
प्रियंका उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनावों को लेकर लगातार मीटिंग और रैलियां कर रही थी और फ़िलहाल बीते सप्ताह के अंतिम में ही दिल्ली आवास में परिवार के साथ रही हैं।