Get Premium
AAP प्रमुख केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कहा- संपर्क में आए लोग कराए अपनी जांच
- दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ़्तार तेज़ हो रही है इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
- अरविंद ने इसकी जानकारी खुद के ट्विटर हैंडल पर दी और कहा कि 'मैंने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जिसकी रिपोर्ट में हल्के लक्षण आई है।
- आगे कहा कि 'मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है और जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।'
- केजरीवाल ने बीते दिन सोमवार को देहरादून में जनसभा को संबोधित किया था और उससे पहले 2 जनवरी को लखनऊ में भी केजरीवाल की एक रैली हुई थी।
- स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से 4,099 नए मरीज़ मिले थे और एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़े :- समीर वानखेड़े पर एक बार फिर लगे आरोप, नवाब मलिक ने लिखा सतर्कता विभाग को पत्र