समीर वानखेड़े पर एक बार फिर लगे आरोप, नवाब मलिक ने लिखा सतर्कता विभाग को पत्र

  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्यमंत्री नवाब मलिक ने NCB के पूर्व जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए है।  
  • आरोप में कहा कि 'समीर वानखेड़े के पास एक परमिट रूम और बार का लाइसेंस है और यह लाइसेंस उनके पास 29 अक्तूबर 1997 से अब तक है।'
  • ये बात नवाब मलिक ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के सतर्कता विभाग को एक पत्र लिखते हुए ज़िक्र किया गया है और आरोप की पुष्टि भी की है। 
  • मुंबई NCB के नाम का प्रयोग करते हुए अमीर लोगों से रिश्वत लेना और नौकरी हासिल करने के लिए जाली जाति और धर्म प्रमाण पत्र का उपयोग करने का आरोप प्रमुख  हैं।
  • समीर वानखेड़े पर लगते आरोपों के बीच तबादला कर DRI विभाग राजस्व खुफिया निदेशालय भेजा गया है और जानकारी के अनुसार NCB में समीर वानखेड़े की कार्य अवधि समाप्त हो गई। 

यह भी पढ़े :- तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष विरोध प्रदर्शन के चलते किए गए गिरफ्तार, जेपी नड्डा ने कहा- ये है लोकतंत्र की हत्या बराबर