तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष विरोध प्रदर्शन के चलते किए गए गिरफ्तार, जेपी नड्डा ने कहा- ये है लोकतंत्र की हत्या बराबर
तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष बी संजय कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी राज्य केसीआर सरकार पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया और आरोप भी लगाए।
आरोप में कहा कि 'कल रात बीजेपी तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बी संजय कुमार के साथ तेलंगाना की केसीआर सरकार ने जिस अमानवीय तरीके से मारपीट की वो निंदनीय है।'
आगे कहा कि 'कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और उन्हें गिरफ्तार किया, वह दुःखद और निंदनीय है, यह लोकतंत्र की हत्या है और हम इस कुत्सित प्रयास की कड़ी भर्त्सना करते हैं।'
'भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी संजय कुमार कार्यालय में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस जबरन उनके कार्यालय में घुसी और उनके साथ मारपीट की।'
नड्डा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि 'ये लोकतंत्र की हत्या के समान बराबर है' वही इस पर केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने भी तेलंगाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की है।