दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ओमिक्रॉन की लेकर कहा- घबराने की जरूरत नहीं है, जरूर रहें सतर्क
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि जब से ओमिक्रॉन दिल्ली में आया है तब से दिल्ली में इन बीते दिनों में वायरस का संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा हैं।
लोगों में ओमिक्रॉन के बहुत मामूली लक्षण नज़र आते है और संक्रमित जल्दी ही कुछ दिनों में ठीक हो जाता है परंतु इसके मामले लगातार बढ़ रहे है।
राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ते और सुधार भी बहुत जल्द होता है और आंकड़ों के अनुसार बीते 2 दिन में 84% केस ओमिक्रॉन वायरस के मिले है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की 'एयरपोर्ट में जांच होने पर कोरोना संक्रमित मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर और उनके संपर्क में आने वाले सभी संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच की जा रही है।'
उन्होंने आगे कहा कि 'घबराने की जरूरत नहीं है, सतर्क जरूर रहें, मास्क का प्रयोग करे, और सावधानी से अपनों का ध्यान रखे और जल्द ही दिल्ली के लोग मिलकर ओमिक्रॉन को भी हरा देंगे।'