लखीमपुर खीरी हिंसा- CJM कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट, आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी के साथ एक नाम और जुड़ा

  • लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर CJM कोर्ट में 5000 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल की है जिससे गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। 
  • तीन अक्तूबर को लखीमपुर में किसानों के विरोध प्रदर्शन में गाड़ी से कुचलने के बाद हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हुई और इसी मामले में चार्जशीट को पेश किया गया है।
  • लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सात अक्तूबर को पहली गिरफ्तारी के साथ गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्र मोनू और 13 अन्य आरोपिओ के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जेल में भेज दिया है।
  • मामले की जांच कर रही टीम को जनवरी तक न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने का आदेश मिला था और इस जांच में आशीष मिश्रा को घटना का मुख्य आरोपी बनाया गया और वो घटना स्थल पर मौजूद बताया जा रहा था। 
  • सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने अपनी कार्रवाही के दौरान चार्जशीट में अजय मिश्रा टेनी के करीबी रिश्तेदार ब्लॉक प्रमुख पलिया वीरेंद्र शुक्ला का नाम भी दर्ज़ किया है, जो सबूत मिटने का आरोपी है।

     
यह भी पढ़े :-  AAP ने पंजाब चुनाव में उतारे 5 उम्मीदवार, लल्ली मजीठिया को मिली मजीठा सीट