दिन-ब-दिन बढ़ रहे कोरोना के केस, 2 जनवरी को मिले 34 हज़ार नए मामले
देश में कोरोना महामारी फैलने की रफ़्तार में तेज़ी देखी जा रही है, नए वैरियंट ओमिक्रॉन के भी मामले भी दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं।
2 जनवरी रविवार को कोरोना के लगभग 34 हज़ार नए केस सामने आए हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 10,846 लोग ठीक हो कर घर लौटे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरीजों के ठीक होने की रफ़्तार दर 98.20 प्रतिशत है, और संक्रमण दर फैलने की दैनिक संक्रमण दर 3.84% दर्ज की गई है।
देश में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में दर्ज़ किए गए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए वैरियंट के 1,700 मामले दर्ज़ किए गए हैं।
एम्स के शोधकर्ता डॉ.संजय राय ने बताया कि 'जो कोरोना होने के बाद ठीक हुए है वो सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और वैक्सीन लगने वालों की तुलना में ज्यादा प्रोटेक्शन भी है।