ओमिक्रोन के खतरे को देखते बंद हुए स्कूल, उप्र में चुनावों के बाद होंगे बोर्ड एग्‍जाम

  • देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली समेत कई राज्यों ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा के साथ विंटर वेकेशन का ऐलान भी कर दिया है। 
  • दिल्ली में येलो अलर्ट की घोषणा के बाद दूसरी बार स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर समेत सभी शिक्षण संस्थान और पब, बार और कॉम्प्लेक्स भी बंद रहेंगे। 
  • उप्र राज्‍य के उप-मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्‍जाम आने वाले विधानसभा के चुनावों के बाद आयोजित किए जाएंगे और जनवरी के पहले सप्‍ताह में बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया सकता है। 
  • यूपी में भी 12वीं तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है और उत्तराखंड में भी 14 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां चल हैं।
  • महाराष्‍ट्र में शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने स्कूल बंद को लेकर पहले ही कहा हैं और राज्‍य आपदा प्रबंधन विभाग में प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की घोषणा की है। 

यह ही पढ़े :- PM मोदी उत्तराखंड में 23 परियोजनाओं की देंगे सौग़ात, हल्द्वानी में रखेंगे एम्स की आधारशिला