PM मोदी उत्तराखंड में 23 परियोजनाओं की देंगे सौग़ात, हल्द्वानी में रखेंगे एम्स की आधारशिला
PM मोदी उत्तराखंड के हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करते हुए लगभग 14100 करोड़ की लागत वाली 23 परियोजनाओं में से 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
PM नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेगें, 2022 के विधानसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश में और उत्तराखंड में आगामी और वर्तमान में चल रही परियोजनाओं की जनता को सौगातें दे रहे है।
PM मोदी फ़िलहाल अपने दौरे पर उत्तराखंड सरकार और जनता को लगभग 17,500 करोड़ रुपये की लागत से बनी 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
उत्तराखंड कार्यक्रम में 3400 करोड़ रुपए लागत की 6 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की परियोजना और पिथौरागढ़ में पन-बिजली परियोजना शामिल है।
इस कार्यक्रम में इसी के साथ 5750 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी और हल्द्वानी में एम्स आधारशिला रख कर जनता को सौगात देंगे।