ओमिक्रॉन का आंकड़ा पहुंचा हज़ार के नजदीक, मुंबई में लगी धारा 144 लागू
भारत में नए वेरियंट ओमिक्रॉन के केसों में काफ़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है इसी के साथ बीते 24 घंटे में 180 मामले के साथ देश में 962 मामले हो गए है।
दिल्ली में सबसे ज़्यादा 263 मामले मिले हैं और संक्रमित होने के बाद अब तक देश में 320 लोग ठीक हो चुके हैं साथ ही ये देश के 22 राज्यों में फैल चुका है।
29 दिसंबर को पंजाब में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है और दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
कोरोना और ओमिक्रॉन की रफ्तार ने कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है इसी के साथ महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी है
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 दिसंबर को जारी आंकड़ों की सूची के अनुसार कोरोना के पिछले 24 घंटो में 13,154 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 268 लोगों की मौत हो चुकी है।