झारखंड में 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल, मेधावी स्टूडेंट के लिए लागू होगा क्रेडिट कार्ड
झारखंड CM ने गठबंधन सरकार के दो साल पूरे करने पर मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम के आयोजन पर कहा कि हमारी सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लागू करेगी जिससे मेधावी छात्रों की आर्थिक मदद होगी।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम जनता को राहत देने के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने 26 जनवरी से झारखंड में BPL कार्ड धारकों को पेट्रोल-डीजल में 25 रुपये की छूट देने की घोषणा की है।
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लगातार पेट्रोल-डीजल पर 5% वैट की दर कम करने की मांग कर रहा था और इसके लिए एसोसिएशन ने सरकार को पत्र भी लिखा था।
मुख्यमंत्री ने कहा ट्वीट कर कहा कि 'पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे है।'
'झारखंड सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू हो जाएगा।'