ED ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अनिल देशमुख में बने मुख्य आरोपी, दोनों बेटों के नाम भी आए सामने
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में महाराष्ट्र पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ मुबई PMLA कोर्ट में दायर 7000 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट के तौर पर मुख्य आरोपी घोषित किया है।
धन शोधन निवारण अधिनियम के मामलों की सुनवाई के लिए अदालत के सामने रखे लगभग 7,000 पन्नों की चार्जशीट में अनिल देशमुख के दोनों बेटों को भी आरोपी माना गया है।
देशमुख के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव पलांडे और पर्सनल असिस्टेंट कुंदन शिंदे समेत 14 आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट जारी की थी।
अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ गैर क़ानूनी तौर पर अवैध वसुली करते हुए पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के साथ 4.70 करोड़ रुपये और मुंबई में बहुत से बारों से करोड़ों रुपये इकट्ठा करने के आरोप लगे थे।
इससे पहले दिल्ली अदालत ने CBI की प्रारंभिक जांच में कथित तौर पर क्लीन चिट की रिपोर्ट लीक मामले में देशमुख की भूमिका की जांच करने के लिए एजेंसी को निर्देश दिए थे।