नागालैंड फायरिंग में शामिल सैनिकों के होंगे बयान दर्ज़, पुलिस सूत्रों के मुताबिक मिली इजाज़त

  • सेना की टीम ने नागालैंड राज्‍य की जांच टीम 5 दिसंबर 2021 के दिन हुए नागालैंड फायरिंग हमले की जांच के लिए पहुंची और सैनिकों के बयान रिकॉर्ड करने की अनुमति दी गई है। 
  • पुलिस के सूत्रों के मुताबिक कयास लगाए जा रहे है कि नागालैंड स्‍पेशल इनवेस्‍टीगेशन टीम 21 पैरा स्‍पेशल फोर्स के जवानों के बयानों को रिकॉर्ड करने का काम कर सकती है। 
  • नागालैंड में आर्म्‍ड फोर्सेस पावर्स एक्‍ट AFSPA लागू होने के चलते केंद्र की आज्ञा के बिना वहां की सुरक्षा बलों और व्यवस्था पर कोई अभियोग चलाने से अनुमति नहीं है। 
  • पुलिस सूत्रों के अनुसार इस जांच को पूरा करने के लिए नागालैंड SIT में 8 सदस्‍यों से 22 सदस्‍यों की बड़ी टीम में 5 IPS ऑफिसर को शामिल गया है और इसकी 7 am बनाई है ताकि जांच को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।  
  • मामला कोयला खदान मज़दूर गाड़ी तिरु से ओटिंग लौटते वक्त 4 दिसंबर की रात 21 पैरा स्‍पेशल फोर्स के जवानों में उन पर फायरिंग कर दी जिसमें 13 लोगों के साथ 1 जवान की भी मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़े :- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 21 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रोन, सबसेअधिक मामलों के साथ दिल्ली आगे