PM मोदी ने कहा- 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, बुजुर्गों को जाएगी प्री-कॉशन डोज

  • PM नरेंद्र मोदी ने बनारस के बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जिक्र किया गया। 
  • 'मोदी ने कहा कि 'हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ, सतर्कता के साथ, आपकी हर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।'
  • 'अब 15 से 18 साल के बीच के बच्चों को भी 3 जनवरी 2022 से वैक्सीन लगाना शुरू हो जाएगा, 60 साल से ऊपर के गंभीर बीमारियां के मरीज बुजुर्गों को प्री-कॉशन डोज दी जाएगी।'
  • 'हमारे जो हेल्थ सेक्टर के लोग हैं, फ्रंटलाइन वर्कर हैं, वो पिछले दो साल से कोरोना से लड़ाई में देश की ताकत बने हुए हैं और इन्हें भी 10 जनवरी से प्री-कॉशन डोज देने का काम शुरू होगा।'
  • 'PM मोदी ने कहा देश में दो मॉडल काम कर रहे हैं। एक सबका साथ, दूसरा खुद के परिवार का विकास और 'हिमाचल ने अपनी पूरी युवा जनसंख्या को वैक्सीन देने में बाकी सबसे बाजी मार ली।'


    यह भी पढ़े :- PM मोदी ने मंडी जिले में जनसभा को किया संबोधित, छोटी काशी में प्रदेश CMO की तारीफ़

More videos

See All