PM मोदी ने मंडी जिले में जनसभा को किया संबोधित, छोटी काशी में प्रदेश CMO की तारीफ़

  • PM नरेंद्र मोदी ने बनारस के बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में प्रमुख कार्यों का उद्घाटन किया गया है। 
  • PM मोदी ने प्रदेश CM की तारीफ करते हुए कहा 'जयराम जी और उनकी परिश्रमी टीम ने हिमाचल वासियों के सपनों को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।'
  • आगे भी कहा कि 'इन 4 वर्षों में 2 साल हमने मजबूती से कोरोना से भी लड़ाई लड़ी है और उस वक्त भी हमारी सरकार ने विकास के कार्यों को भी रुकने नहीं दिया गया।'
  • PM मोदी ने कहा देश में दो माडल काम कर रहे हैं। एक सबका साथ, दूसरा खुद के परिवार का विकास और 'हिमाचल ने अपनी पूरी युवा जनसंख्या को वैक्सीन देने में बाकी सबसे बाजी मार ली।'
  • बनारस (काशी) के बाद सभी देवी-देवताओं को नमन करते हुए PM मोदी ने छोटी काशी में बाबा भूतनाथ और महामृत्‍युंजय जी का धाम से आशीर्वाद लिया और मंडी की सेपु बड़ी, बदाणा को याद किया। 

यह भी पढ़े :- सांसद वरुण गांधी ने नाइट-कर्फ्यू पर उठाए सवाल, कहा- ओमीक्रोन को रोकना है या हमें चुनावी शक्ति प्रदर्शन करना

More videos

See All