उत्तर प्रदेश में पिछले 6 महीने में कांग्रेस के कुल 10 बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बिखरती नजर आ रही है, पिछले कुछ महीनों में 10 बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है.
  • कांग्रेस छोड़ने के बाद दो नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं, जिनमें से एक रायबरेली से विधायक अदिति सिंह हैं.
  • कुल 10 नेताओं में से छह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं, दो भाजपा में शामिल हो गए हैं और दो टीएमसी में शामिल हो गए हैं.
  • वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह कहते हैं, प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को अपने दम पर मजबूत किया। उनके चुनावी वादों की चर्चा पूरे यूपी में हो रही है.
  • उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका अब यूपी से जुड़े फैसले लेने लगी हैं, इससे पार्टी के नेता खुद को अलग-थलग महसूस करने लगे हैं.

    ये भी पढ़ें - युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुणाल राउत अकोला-बुलढाणा दौरे पर