धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- प्रदेश सरकार छीन रही है किसानों से जमीन 
 - बरेली में 24 नवंबर को प्रबुद्ध सम्मेलन के बाद समाजवादी पार्टी ने मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी सम्मेलन करके योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। 
- पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने जहां एक ओर लखीमपुर कांड और कश्मीर में पंडितों की हत्याओं को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। 
- मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन में पहुंचे बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर भी मौर्य समाज के लोगों को भी निशाने पर लेने की कोशिश की। 
- आगे कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को कुचला, तो अजय मिश्रा से इस्तीफा लिया जाना चाहिए, तभी निष्पक्ष जांच हो सकती है। 
- बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा रहा तो भाजपा के लोग कुछ लोग किसानों से उनकी जमीन छीन लेंगे और ये किसान अपनी ही जमीन पर मजदूरी करते नजर आएंगे। 
यह भी पढ़े :- सूत्र- PM मोदी कैबिनेट में दी मंजूरी, 3 कृषि कानूनों हुए रद्द