CAA, NRC का कानून वापिस ले सरकार, ओवैसी ने कहा- नहीं तो बाराबंकी बनेगा शाहीन बाग

  • 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की जंग में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहले से ही उतरने की तैयारी में हैं।
  • बाराबंकी में रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर सरकार NRC का कानून लाती है, तो वे फिर से सड़कों पर उतरेंगे।
  • ओवैसी ने NRC का कानून को लेकर कहा, 'हम बाराबंकी में ही शाहीन बाग बनाएंगे. हम फिर सड़कों पर उतरेंगे।'
  • असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि विकास, विकास चिल्लाने वालो एक बार बाराबंकी का दौरा करना, विकास की पूरी पोल खुल जाएगी। 
  • हम मांग करते हैं कि जिस तरह से सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है, उसी तरह CAA, NRC के कानून को भी वापस लिया जाना चाहिए।
 
यह भी पढ़े :- AAP पार्टी प्रमुख का अमृतसर दौरा, पंजाब सरकार को लेकर कहा- नौटंकी सरकार चाहिए या...