AAP पार्टी प्रमुख का अमृतसर दौरा, पंजाब सरकार को लेकर कहा- नौटंकी सरकार चाहिए या काम करने वाली सरकार

  • पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक उत्साह पहले से ही तेज हो रहा है, AAP भी इस बार मजबूती से मैदान में है।
  • AAP पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस समय अमृतसर के दौरे पर हैं, और पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है। 
  • केजरीवाल ने कहा कि मैं चन्नी साहब से सहमत हूँ, मुझे चन्नी साहब की तरह गिल्ली डंडा, कंचे खेलना, गाय का दूध निकालना नहीं आता।
  • मुझे बच्चों के अच्छे स्कूल बनाना, मोहल्ला क्लिनिक बनाना, बिजली फ्री करनी आती है, और अब पंजाब तय करेगा, उन्हें नौटंकी सरकार चाहिए या काम करने वाली सरकार।  
  • केजरीवाल ने कहा सत्तारूढ़ कांग्रेस यह घोषणा नहीं कर रही है कि चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू उनके सीएम फेस होंगे।
यह भी पढ़े :- तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे कई बड़े नेता, सोनिया गांधी को लगेगा झटका