IG भारती अरोड़ा ने दूसरी बार मांगी VRS, कहा- ईश्वरीय साधना मे होना चाहती हु लीन

  • हरियाणा के अम्बाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने दूसरी बार पत्र लिख कर अपनी इच्छा से VRS की मांग की है। 
  • 24 जुलाई को उन्होंने पहली बार पत्र लिखा था परतुं वो हरियाणा गृह मंत्री ने एक अच्छी ऑफिसर कह कर नामंज़ूर कर दिया था। 
  • इच्छा से VRS की मांग में उन्होंने बताया कि वो भगवान श्री कृष्ण की भक्ति करना चाहती है और ईश्वरीय साधना में लीन होना चाहती है। 
  • भारती अरोड़ा ने दूसरी बार के इच्छा सेवानिवृति में पुनः विचार विमर्श कर पत्र गृह मंत्री अनिल विज को भेज दिया है। 
  • इस बार मना करने की बजाए गृह मंत्री ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर को भेज दिया है, अब इसका फैसला हरियाणा सीएम लेंगे।    
यह भी पढ़े :- थूक कर चाटना मुश्किल होता है, भारतीय मीडिया ने सबक़ लिया?