राम गंगा नदी का जल स्तर बढ़ा, चपेट में आई कई गांव की आबादी

  • फर्रुखाबाद में गंगा और राम गंगा नदी में एक बार फिर बाढ़ से लगभग 3 दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी भर गया है, फसलें ख़राब हो रही है। 
  • इस बार गंगा नदी खतरें के निशान से 15 सेमी दूर है जिससे ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, कई गावों में पानी भर चूका है। 
  • गंगा नदी इस समय चेतावनी बिंदु से (136.95) 35 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुकी है और इस नदी का चेतावनी बिंदु 136.60 पर है।   
  • इन नदियों में नरौरा बांध से 2 लाख 4132, हरिद्वार से 52311, बिजनौर से 49382 क्यूसैन पानी छोड़ा गया है, जो इन गांवों के लिए खतरें का संकेत है। 
  • राम गंगा भी खतरे के निशान से 5 सेमी ऊपर 136.65 पार कर गया है, रामगंगा में कालागढ़ से 5005, खो-बैराज 650, हरेली 5364, रामनगर 7691 क्यूसैन पानी छोड़ा गया है। 
यह भी पढ़े :-  सिटी मजिस्ट्रेट और डिप्टी सीएमओ ने की छापेमारी, किए कई सेंटर सील

More videos

See All