
सिटी मजिस्ट्रेट और डिप्टी सीएमओ ने की छापेमारी, किए कई सेंटर सील
- इटावा में सिटी मजिस्ट्रेट और डिप्टी सीएमओ द्वारा शहर के कई X-RAY और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी कर कार्यवाही की गई।
- जिले में बिना लाइसेंस के चल रहे X-RAY सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट, डिप्टी CMO ने सघन चैकिंग अभियान चलाया।
- शहर के बंसल और किसान अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की जांच पड़ताल की गई, वही एक अन्य सेंटर पर पर भी मशीनों की जांच की गई।
- इटावा शहर के नौरंगाबाद स्थित पुराना X-RAY मशीन को सील किया गया और कार्रवाही के आदेश दिए गए।
- इस अचानक हुई कार्यवाही से शहर के X-RAY और अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा है।
रिपोर्ट :- चंचल दुबे
यह भी पढ़े :- महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष दौरे पर पहुंची, महिलाओं कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक




























































