ओवैसी का भाजपा पर तंज, ये महात्मा गांधी की जगह सावरकर को राष्ट्रपिता बना देंगे

  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है, असदुद्दीन औवैसी ने भाजपा को निशाने पर लिया है.
  • ओवैसी ने कहा- ये लोग विकृत इतिहास को पेश कर रहे हैं, अगर ऐसा ही चला तो ये महात्मा गांधी को हटाकर सावरकर को राष्ट्रपिता बना देंगे जिनपर हत्या का आरोप था.
  • ओवैसी के अलावा दलित कांग्रेस अध्यक्ष नितीन राऊत ने भी राजनाथ के बयान को गलत बताते हुए कहा- सावरकर की माफी के पीछे गांधी जी की कोई सलाह नहीं थी.
  • मंगलवार को वीर सावरकर- द मैन हू कुड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन किताब के विमोचन के दौरान राजनाथ ने कहा था कि- गांधी के कहने पर ही उन्होंने माफीनामा लिखा.
  • राजनाथ ने कहा- सावरकर को बदनाम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है कि उन्होंने माफी मांगी, वह तो २०वीं सदी के सबसे बड़े सैनिक और रक्षा विशेषज्ञ थे.
     यह भी पढ़ें - लखीमपुर हिंसा : आज से तीन दिन की रिमांड पर आशीष मिश्रा, पुलिस को थर्ड डिग्री के प्रयोग पर रोक