लखीमपुर हिंसा : आज से तीन दिन की रिमांड पर आशीष मिश्रा, पुलिस को थर्ड डिग्री के प्रयोग पर रोक

  • लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की तीन दिन की पुलिस रिमांड मंगलवार से शुुरु हो रही है.
  • सोमवार को सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा- पूछताछ के दौरान आशीष ने जांच में सहयोग नहीं दिया इसलिए पुलिस रिमांड चाहिए.
  • पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 3 दिन की मंजूर की, इस दौरान आशीष के खिलाफ थर्ड डिग्री का प्रयोग न करने की बात कही.
  • आशीष के वकील ने कहा- पूछताछ के दौरान हजारों सवाल पूछे गए, सभी सवालों के जवाब दिए गए आखिर अब किस बात की पूछताछ करनी है.
  • कोर्ट ने उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए पुलिस रिमांड पर भेज दिया, बता दें कि लखीमपुर में मारे गए किसानों के समर्थन में मंगलवार को अरदास हो रही है.
     यह भी पढ़ें - अशिक्षित लोगों को शाह ने बताया 'भारत का बोझ', कहा- अनपढ़ व्यक्ति नहीं बन सकता अच्छा नागरिक