Get Premium
यूपी में नहीं थम रही साधुओं की हत्या, बदायूं में महंत का गला रेता, काट ले गए जीभ
- यूपी में साधु-महात्माओं की हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, बदायूं जिले के उझानी कोतवाली में फिर से ऐसी ही एक घटना सामने आई है.
- मिली जानकारी के अनुसार अढौली गांव के एक निजी मंदिर में महंत खेमकरन रोज की तरह हर रात सोने चले जाते थे मंगलवार रात भी वह सोने गए.
- रात में आए बदमाशों ने धारदार हथियार से महंत का गला रेतकर हत्या कर दी, जीभ और मूंछ काटकर अपने साथ ले गए.
- देर रात खेमकरन का नाती दावत से लौटा तो देखा कि महंत की चारपाई के पास खून पड़ा है, अंदर गया तो देखा महंत की लाश पड़ी थी.
- परिजनों का आरोप है कि महंत का नाती पोप सिंह की पत्नी ग्राम प्रधान बन गई, जिससे गांव में कुछ लोगों से विवाद हो गया, जिसके कारण हत्या की गई.
यह भी पढ़ें - लखीमपुर हिंसा : आज से तीन दिन की रिमांड पर आशीष मिश्रा, पुलिस को थर्ड डिग्री के प्रयोग पर रोक