दो भागों में बंटी लोजपा, चिराग को मिला 'हेलीकॉप्टर', चाचा पशुपति को मिली 'सिलाई मशीन'

  • बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के भीतर मची कलह धीरे धीरे खत्म होती नजर आ रही है, पार्टी अब दो हिस्सों बंट गई है.
  • चुनाव आयोग ने मंगलवार लोजपा का पुराना चुनाव चिन्ह कैंसिल करते हुए चिराग पासवान को हेलीकॉप्टर और पशुपति पारस को सिलाई मशीन चिन्ह के तौर पर दिया.
  • चिराग की पार्टी का नाम लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) होगा, वहीं पशुपति पारस की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ही रहेगा.
  • पिछले साल केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद ही उनके भाई ने पार्टी को लेकर दावा किया, जिसके बाद उनका चिराग पासवान से विवाद हो गया.
  • पार्टी के सभी सांसद पशुपति पारस के साथ चले गए, मोदी सरकार ने पशुपति को मंत्री बना दिया जिसके बाद चिराग पासवान अकेले हो गए.
     यह भी पढ़ें - लखीमपुर में आंदोलनकारी किसानों पर मंत्री के बेटे ने चढ़ाई कार, दो किसानों की मौत, आठ घायल