लखीमपुर में आंदोलनकारी किसानों पर मंत्री के बेटे ने चढ़ाई कार, दो किसानों की मौत, आठ घायल 

  • यूपी के लखीमपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां किसानों के ऊपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी.
  • तिकोनिया चौराहे पर हुई इस घटना में मौके पर ही दो किसानों की मौत हो गई, आठ किसान बुरी तरह से घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
  • रविवार को लखीमपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आने वाले थे किसान इसी बात का विरोध कर रहे थे जो भाजपा मंत्री को बुरा लग रहा था.
  • घटना स्थल पर किसानों की मौत से गुस्साए किसानों ने मंत्री के बेटे की गाड़ी फूंक दी, बताया जा रहा कि बेटा गोली चलाते हुए वहां से फरार हो गया.
  • इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है, कांग्रेस के नेताओं ने इसे अंग्रेजों से भी क्रूर बताया, किसान नेता राकेश टिकैत घटना स्थल के लिए निकल गए हैं.
     यह भी पढ़ें - अब जल समाधि नहीं लेंगे महंत परमहंस, कहा- हिन्दू राष्ट्र के लिए रामलीला मैदान में करेंगे अनशन