
अब जल समाधि नहीं लेंगे महंत परमहंस, कहा- हिन्दू राष्ट्र के लिए रामलीला मैदान में करेंगे अनशन
- देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के लिए अयोध्या के सरयू नदी में 2 अक्टूबर को जल समाधि लेने का ऐलान करने वाले परमहंस ने जल समाधि की बात त्याग दी है.
- परमहंस ने कहा- हिन्दू राष्ट्र के लिए अब दिल्ली में 7 नवंबर 2023 से आमरण अनशन करेंगे, वहां करोड़ों लोग इकट्ठा होंगे.
- महंत ने कहा- पुलिस के आश्वासन और सौ करोड़ हिन्दू भाई-बहनों के निवेदन के कारण हमने जल समाधि लेने का निर्णय त्याग दिया.
- कुछ महीने पहले परमहंस ने अग्नि समाधि लेने की बात कही थी, चिता को भी सजा दिया था लेकिन आखिरी वक्त में अपना फैसला बदल दिया.
- परमहंस के शिष्य कहते हैं कि हर छह महीने में इनको दौरा आता है, इनके पास आचार्य की डिग्री नहीं है फिर भी खुद को कहते हैं.
यह भी पढ़ें - पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर राहुल का पीएम पर तंज, सारे गलत रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार





























































