पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर राहुल का पीएम पर तंज, सारे गलत रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार

  • देश की आम जनता न सिर्फ कोरोना महामारी से जूझ रही बल्कि महंगाई से भी बुरी तरह से प्रभावित है, राहुल गांधी ने इसे लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
  • उन्होंने ट्वीट में लिखा- रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के लिए पेट्रोल जिम्मेदार है, रिकॉर्ड तोड़ पेट्रोल दामों के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है.
  • उन्होंने आगे लिखा- सारे गलत रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार है, एक व्यक्ति से उनका मतलब पीएम नरेंद्र मोदी से था.
  • ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा- सबसे कमजोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबित हुए हैं, वह सिर्फ अपने लोगों का भला चाहते हैं.
  • गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत बढ़ गए हैं, मध्य प्रदेश में जहां पेट्रोल 110 रुपए लीटर है वहीं आंध्र प्रदेश में एक लीटर की कीमत 87 रुपए है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट के बीच जब लोग हो रहे थे बेरोजगार उस वक्त अडानी ने हर दिन कमाए 1002 करोड़